रांची: रांची से करीब 30 किमी दूर गेतलसूद डैम का पानी प्रदूषित हो चुका है. प्रदूषित पानी से डैम की मछलियां बीमारी से मरने लगी हैं. जानकारी के अनुसार, अबतक 10 लाख से ज्यादा मछलियां मृत पाई गयी हैं. मृत मछलियों से उठने वाली दुर्गंध से ग्रामीणों को सांस लेना दूभर हो रहा है. संदेह की सुई डैम के करीब औद्योगिक इकाइयों पर जा रही है. आशंका जतायी जा रही है कि आसपास के उद्योग में से किसी ने डैम में अनुपचारित अपशिष्ट छोड़ दिया है.
गेतलसूद में मछलियों की मौत के बाद विभागीय मंत्री बादल ने गंभीरता से लिया है और मछलियों की मौत की जांच के आदेश विभागीय सचिव को दे दिए हैं। बादल ने कहा कि गेतलसूद में कुल 24 केज हैं जिनमें से 4 केज में मछलियों की मौत हुई है। समिति के अध्यक्ष की मानें तो करीब 8 हजार मछलियों की मौत हुई है। जबकि महेशपुर केज में सभी मछलियां सुरक्षित हैं। श्री बादल के आदेश के बाद विभाग के सचिव ने जिला मत्स्य पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि रविवार को मामले की जांच करें और मत्स्य पालकों को बीज और सीड दोनों उपलब्ध कराएं। अगर जल किसी कारण से प्रदूषित हुआ है तो, जांच कर अविलंब रिपोर्ट करें।