रांची रेल डिवीजन में रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है। रांची-मुरी रेलखंड पर गौतमधारा स्टेशन के पास इंजीनियरिंग विभाग ने काम करने के बाद दो रेल लाइन को जोड़ने वाले फिश प्लेट को खुला छोड़ दिया। छह दिन से ऐसी हालत में ही सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस सहित सभी ट्रेनें दौड़ती रहीं। मगर गनीमत थी कि यहां ट्रेन की स्पीड लिमिट 30 किमी प्रति घंटा कर दी गई थी। इससे हादसा नहीं हुआ। अगर यहां से फुल स्पीड में ट्रेनें दौड़तीं तो यहां बड़ा हादसा हो सकता था।