Ranchi : अपराधियों ने जूस काउंटर संचालक और उसके स्टाफ को गोली मार दी. इस घटना में जहां जूस काउंटर के संचालक की मौके पर मौत हो गई, वहीं स्टाफ को आनन- फानन में रिम्स में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. यह घटना राजधानी के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित चिरौंदी में हुई है. बाइक सवार अपराधियों ने चिरौंदी साइंस सिटी के पास जूस काउंटर संचालक और उसके स्टाफ को गोली मारकर फरार हो गए. मरनेवालों में रोहन और मुकेश नाम का युवक शामिल है. इधर पुलिस मौके पर पहुंच कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने और अपराधियों की धर पकड़ में जुटी है.