रांची साइंस सिटी के पास फायरिंग जूस कारोबारी की मौत स्टाफ गंभीर रांची साइंस सिटी के पास फायरिंग जूस कारोबारी की मौत रांची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित साइंस सिटी के पास अज्ञात अपराधियों ने जूस कारोबारी मुकेश और उनके स्टाफ रोहन को गोली मार दी इस घटना में मुकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि रोहन को इलाज के लिए गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है साइंस सिटी के पास फायरिंग जूस कारोबारी की मौत मुकेश का पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के आवास के ठीक सामने जूस की दुकान है दोनों अपने घर लौट रहे थे इस दौरान घात लगाए अपराधियों ने दोनों पर फायरिंग की इससे वहां भगदड़ मच गई फायरिंग करने वाले अपराधी फरार हो गए घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन कर रही है हालांकि अपराधी मौके से फरार हो चुके हैं उनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है पूरे जिले में नाकेबंदी चलाई जा रही है चेकिंग घटना के बाद पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी गई है जगह-जगह चेकिंग चलाया जा रहा है हालांकि फिलहाल अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी चल रही है