नगड़ी सीओ को फसाने की साजिश ग्रामीणों ने कहा , गरीबों की मसीहा है नगड़ी सीओ ग्रामीण

Spread the love

नगड़ी: नगड़ी सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव अपने पदस्थापन के बाद से लगातार नगडी क्षेत्र में ईमानदारी पूर्वक लोगों की मोटेशन ,जाति , आय , आवासीय आचरण प्रमाण पत्र बना रहे हैं। सीओ पदस्थापन के बाद से ही नगडी के बिचौलिया और एजेंट जो गलत तरह से अपने काम करवाना चाहते हैं उनका काम नहीं हो रहा है ,इसलिए बिचौलिया और एजेंटो के द्वारा एक साजिश के तहत उन पर आरोप लगाया जा रहा है। बाहरी लोगों के द्वारा ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनाने के लिए उन पर लगातार दबाव डाला जा रहा है।स्थानीय निवासी और नगडी के पाहन राजू मुंडा ने कहा कि सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव गलत कागज पर लोगों की काम नहीं कर रहे हैं, लगातार आदिवासियों को जमीन के बचाने का भी काम कर रहे हैं । उनका कार्यशैली ईमानदारी पूर्वक है । पूरे कागज सही रहने पर तुरंत कर देते हैं। रोहित साहू युवा तेली समाज मोर्चा के अध्यक्ष और श्री श्री बजरंग क्लब बानटोली के अध्यक्ष ने कहा कि बिचौलिया और एजेंट लोगों ने नगडी अंचल का घेराव किया था दलाली खाने वाले लोग सीओ का विरोध कर रहे हैं । पिछले दिनों तक नगड़ी क्षेत्र में हुए दंगा के समय भी सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव ने क्षेत्र में शांति बनाने का काम किया था। मोहम्मद ताहा , नगड़ी निवासी ने कहा कि सीओ सही काम ,सही पेपर पर होने पर तुरंत करते हैं .गलत लोगों का काम वह नहीं करते हैं । उनका व्यवहार आम जनता के साथ मिलनसार होता है ।शाहनवाज कौशर सेवालय हॉस्पिटल के संचालक ने कहा कि सीओ को लोग गलत तरह से काम करवाना चाहते हैं जो कि वह नहीं करते हैं, इसलिए उन्हें साजिश के तहत बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को जरूरत में जाति, आय प्रमाण पत्र आवासीय प्रमाण पत्र, म्यूटेशन सभी तरह के काम किया जा रहे हैं ।वह सभी समाज के लोगों को लेकर हमेशा चलते रहे हैं। मोहम्मद मंसूर आलम ने कहा कि किसानों और जरूरतमंदों का सीओ हमेशा काम करते हैं । यह नगड़ी क्षेत्र में एक मसीहा के रूप में जाने जा रहे हैं । वह जिम्मेदारी से यह अपने काम कर रहे हैं , जायज को जायज ,नाजायज को नाजायज के तौर से देखते हैं । सही कागज होने पर काम करते हैं । कुछ लोग अपनी रोटी सेंकना चाहते हैं। दूसरे रास्ते से ईमानदार सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव को काम करने नहीं देना चाहते हैं। इस मौके पर अमना खातून ने कहा कि को पूरी ईमानदारी से अपने काम करते हैं। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में महिलाएं और पुरुष का सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव के समर्थन में नारेबाजी भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *