रांची : आईआईएम राँची || भारतीय प्रबंधन संस्थान राँची में हिंदी के प्रगामी प्रयोग को बढ़ावा देने तथा जनमानस की हिंदी के प्रति रूचि को बढ़ाने के उद्देस्य से दिनांक 14 से 29 सितंबर 2023 तक चले हिंदी पखवाड़े का समापन समारोह संपन्न हुआ। कुमार संजय, भारतीय राजस्व सेवा, मुख्य आयकर आयुक्त राँची एवं अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वन समिति राँची – नराकास (केंद्रीय कार्यालय) समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे।
समारोह में पखवाड़े के दौरान हुए क्विज प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, कविता पाठ प्रतियोगिता, एकालाप प्रतियोगिता, में पुरष्कार पाने वाले विद्यार्थितो एवं कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वाले में अवंतिका, एशले गुप्ता, आरती कुमारी, तनय कुमार, श्रेयांशी शर्मा, श्रुति मिश्रा, संस्कार तिवारी, उत्कृष्ट कटियार, प्रणव यादव, बिभूति घिया, अरविन्द कुमार डोंगरे, गुणोत्तमा, पार्थ सिंह, अंकित सिंह, सुनील कुमार, शशिकला रहे। संस्थान में 2022-23 के दौरान हिंदी में सर्वाधिक कार्य करने हेतु श्री मिथिलेश प्रसाद सिंह एवं नवल कुमार सिंह को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक प्रो दीपक कुमार श्रीवास्तव एवं संयोजन, फैकल्टी इन चार्ज राजभाषा प्रो प्रशांत मौर्य ने किया। धन्यवाद ज्ञापन आईपीएम छात्र पार्थ चांद्रायण ने किया।