रांची : सामाजिक संस्था लोक सेवा समिति के द्वारा बुधवार को शहीद चौक स्थित शहीद स्थल पर 1857 की स्वतंत्रता क्रांति के नायक शहीद जय मंगल पांडे और नादिर अली खान का शहादत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शहर के चार लोगों को इन दोनों के नाम पर दिया जाने वाला शांति सम्मान प्रदान किया गया। शहीद स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में दोनों स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और देश के लिए इनके द्वारा दिए गए योगदान की चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक सेवा समिति के सचिव शिक्षाविद डॉ हरमिंदर सिंह वीर ने की। संचालन अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद ने किया। रेव. कार्डिनल और लोक सेवा समिति के संरक्षक
तेलेसफोर पी. टोप्पो जी. के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना भी की गई।
महिला कॉलेज की प्रोफेसर डॉ सीमा प्रसाद, वरिष्ठ पत्रकार अजय कुकरेती, अधिवक्ता प्रणव कुमार बब्बू और मो जफीर खान को शांति सम्मान प्रदान किया गया और अंग वस्त्र भेंट किए गए, इस अवसर पर अली बिन नौशाद, मकसूद आलम आदि मौजूद थे.
लोक सेवा समिति पिछले डेढ़ दशक से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान के लिए यह कार्यक्रम आयोजित करती है।