रांची: झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा वर्तमान सत्र में प्रत्येक दो माह में पत्रिका का प्रकाशन किया जायेगा। इस आशय की सहमति आज चैंबर भवन में संपन्न हुई उप समिति की बैठक में ली गई। चैंबर के कार्यकारिणी सदस्य सह पत्रिका उप समिति के चेयरमेन सुनिल सरावगी ने कहा कि पिछले वर्ष हमारी कमिटी द्वारा प्रकाशित किये गये पत्रिका को सदस्यों की ओर से काफी सराहना मिली थी। सदस्यों ने भी बढ़चढकर विज्ञापन के माध्यम से हमारा उत्साहवर्द्धन किया था। सदस्यों के प्रोत्साहन को देखते हुए हमने इस वर्तमान सत्र में प्रत्येक दो माह में पत्रिका के प्रकाशन का निर्णय लिया है। पत्रिका में विज्ञापन प्रकाशन के लिए ईच्छुक सदस्य संपर्क कर सकते हैं। चैंबर भवन में संपन्न हुई बैठक के दौरान पत्रिका को अत्यधिक उपयोगी और व्यापार व उद्योग जगत के अनुकूल बनाने पर विमर्श किया गया। व्यापारियों व उद्यमियों से जुडे सरकारी विभागों की लेटेस्ट सूचना, अधिसूचना का समायोजन इस पत्रिका में हो तथा इसका अधिकाधिक वितरण सुनिश्चित करने पर भी चर्चा की गई। यह भी कहा गया कि पत्रिका का डीजीटल वर्जन भी सदस्यों तक प्रेषित किया जायेगा। बैठक में चैंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, महासचिव परेश गट्टानी, सह सचिव अमित शर्मा, शैलेष अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार, सदस्य विकास सिन्हा और महेंद्र जैन उपस्थित थे।