रांची: मुख्य निर्वाचक पदाधिकारी, झारखंड के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम एवं मतदाता पंजीकरण शिविर राज्य भर में चलाया जा रहा है। दिनांक- 01 दिसम्बर 2023 को इस पहल को आगे बढ़ाते हुए आई एच एम, रांची में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य भावी मतदाताओं, युवाओं को मतदान की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में शिक्षित करना और उन्हें मतदान की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम में कुछ प्रतियोगिता जैसे क्विज एवं एक्सटेम्पोरे का भी आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कुछ चुनिंदा छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम के पश्चात मतदाता पंजीकरण शिविर का भी आयोजन किया गया । जहाँ कॉलेज के छात्र- छात्राओं, टीचर एवं अन्य स्टाफ ने फॉर्म 6 भर कर मतदाता सूची में पंजीकरण कराया ।