ब्रिटिश डिप्‍टी हाइकमीश्‍नर डॉ. एंड्रयू फ्लेमिंग कुलपति आरयू और छात्रों से मिले,

Spread the love

रांची : ब्रिटिश डिप्‍टी हाइकमीश्‍नर डॉ. एंड्रयू फ्लेमिंग रांची विश्‍वविद्यालय पहुंचे उन्‍होंने रांची विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. अजीत कुमार सिन्‍हा तथा विश्‍वविद्यालय के सभी वरीय पदाधिकारियों तथा छात्रों से मुलाकात की। इस मुलाकात में कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने डॉ. एंड्रयू से बातचीत में कहा कि हम आशा करते हैं कि हमारे इंटरडिसिप्लीनरी तथा मल्टीडिसिप्लीननरी रिसर्च के लिये ब्रिटेन के विश्विविद्यालयों के साथ एमोयू करने तथा इंटरेक्श‍न साझा करने में ब्रिटिश हाइ कमीशन महत्व पूर्ण रोल निभायेगा। डॉ. एंड्रयू ने सहमति जताते हुये कहा कि हम रांची विश्वविद्यालय के साथ काम करने के लिये बहुत ही रचनात्मक हैं। उन्होंने कहा कि मैने भारत में 19 राज्‍यों का भ्रमण किया है और अब झारखंड आकर यहां के पारंपरिक स्‍वागत से मुझे बहुत खुशी हो रही है,। उन्‍होंने कुलपति आरयू डॉ. सिन्‍हा से कहा कि मुझे हमेंशा विश्वविद्यालयों में जाना और युवाओं से संवाद बहुत पसंद है और रांची विश्‍वविद्यालय आकर आप शिक्षकों, छात्रों से बातें करना मेरे लिये एक अलग ही जानकारीप्रद अनुभव है।
डॉ. एंड्रयू ने कुलपति आरयू डॉ. सिन्‍हा से कहा कि ब्रिटिश हाइकमीशन भारत के छात्रों के लिये प्रतिवर्ष स्‍कॉलशिप तथा फेलोशिप प्रोग्राम चलाती है। जिसमें दो वर्ष अनुभव रखने वाले यहां के मेधावी छात्र इसका लाभ उठा सकते हैं।उन्‍होंने कहा कि झारखंड सरकार और यहां के मुख्‍यमंत्री के प्रयास से हमने एक एमओयू किया है जिसके तहत प्रतिवर्ष झारखंड के पांच आदिवासी छात्र ब्रिटेन जाकर फेलोशिप तथा रिसर्च का लाभ उठा सकते हैं। डॉ. एंड्रयू फ्लेमिंग ने मास कॉम अंग्रेजी तथा मैनेजमेंट के छात्रों एवं आरयू के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ एक इंट्रेक्टिव सत्र में भाग लिया और छात्रों से सवाल जवाब कर अपने अनुभवों को साझा किया। उन्‍होंने रांची विश्‍वविद्यालय में टीआरएल विभाग और यहां हो रही नौ जनजातीय भाषाओं की पढाई की सराहना की। इसके बाद डॉ. एंड्रयू फ्लेमिंग ने साइबरपीस सेंटर ऑफ एक्‍सेलेंस विभाग को भी देखा।
इसके पहले ब्रिटिश डिप्‍टी हाइकमीश्‍नर डॉ. एंड्रयू फ्लेमिंग के आगमन पर उनका टीआरएल विभाग के छात्रों द्वारा झारखंड की परंपरा से स्‍वागत किया गया। कुलपति आरयू प्रो. डॉ. अजीत कुमार सिन्‍हा ने पुष्‍पगुच्‍छ और शॉल ओढा कर उन्‍हें सम्‍मानित किया। इंट्रेक्टिव सत्र में कुलपति आरयू डॉ. अजीत कुमार सिन्‍हा, कुलसचिव विनोद नारायण, सीसीडीसी डॉ. पी.के. झा, डीएसडब्‍ल्‍यू डॉ. सुदेश साहु, एफओ डॉ. ज्‍योति प्रकाश, डायरेक्‍टर सीवीएस डॉ. मुकुंद मेहता, साईंस डीन डॉ. संजय डे , डिप्‍टी डायरेक्‍टर सीवीएस डॉ. स्‍मृति सिंह , जीएस झा, डॉ. मधुमिता दासगुप््ता और आरयू के छात्र उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *