ओपीजेयू में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023 के ग्रैंड फिनाले का भव्य उद्घाटन

Spread the love

रायगढ़ : ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़ में 19-20 दिसंबर 2023 दौरान होने वाले स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023 (सॉफ्टवेयर एडिशन) के छठे संस्करण के ग्रैंड फिनाले का भव्य उद्घाटन समारोह 19 हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आनंद कुमार चंदनानी एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट, स्ट्रक्चरल स्टील डिवीजन उत्पादन और संचालन पुंजीपथरा ने संतोष कुमार नोडल सेंटर हेड, मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन, गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया, शंकर वेणुगोपाल उपाध्यक्ष, महिंद्रा एंड महिंद्रा, चेन्नई, मृत्युंजय सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, इंफोसिस, पुणे, महाराष्ट्र, ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर. डी. पाटीदार, कुलसचिव प्रो. अनुराग विजयवर्गीय एवं स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग के डीन डॉ एस. चक्रबर्ती की उपस्थिति में हैकथॉन -2023 का उद्घाटन किया। दीप प्रज्ज्वलन एवं स्वागत के पश्चात विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर. डी. पाटीदार ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए हैकथॉन -2023 के आयोजन के उद्देश्यों आदि पर प्रकाश डाला और इसके महत्त्व को रेखांकित करते हुए कहा की हैकथॉन-2023 जैसी राष्ट्रीय स्मर की प्रतियोगिताएं न केवल नवाचारों के माध्यम से समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करेंगी बल्कि साथ ही साथ विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने में मददगार भी होंगी। इस अवसर पर उन्होंने बहुत ही कम समय में ओपी जिंदल विश्वविद्यालय को मिली उपलब्धियों को सभी के साथ साझा किया। संतोष कुमार
नोडल सेंटर हेड, मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ने अपने उद्बोधन में हैकथॉन-2023 ग्रैंड फिनाले के आयोजन के लिए ओपी जिंदल विश्वविद्यालय को बधाई दिया और सभी प्रतियोगियों को पूरे मनोयोग से केंद्रित होकर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। ऑनलाइन माध्यम से जुड़े अतिथि मृत्युंजय सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, इंफोसिस, पुणे महाराष्ट्र ने हैकथॉन की योजना से लेकर आरम्भ से इसके आयोजन से सम्बंधित उद्देश्यों एवं अपने अनुभवों को साझा करते हुए सभी प्रतियोगियों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दिया। ऑनलाइन जुड़े अतिथि शंकर वेणुगोपाल उपाध्यक्ष, महिंद्रा एंड महिंद्रा, चेन्नइ ने प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सभी प्रतियोगियों एवं आयोजन केंद्र बनने के लिए ओपीजेयू को बधाई दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आनंद कुमार चंदनानी एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट, स्ट्रक्चरल स्टील डिवीजन उत्पादन और संचालन पुंजीपथरा ने अपने सम्बोधन में सभी प्रतियोगियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर. डी. पाटीदार एवं कुलसचिव प्रो अनुराग विजयवर्गीय ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023 सॉफ्टवेयर एडिशन के ग्रैंड फिनाले के भव्य उद्घाटन समारोह के दौरान सभी विभागाध्यक्ष, मेंटर्स, फैकल्ट्री एवं सभी प्रतियोगी उपस्थित रहे।
जानकारी हो की स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (एसआईएच) शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल की एक राष्ट्रव्यापी पहल है जो छात्रों को सरकार, मंत्रालयों, विभागों, उद्योगों और अन्य संगठनों की गंभीर समस्याओं को हल
करने के लिए एक मंच प्रदान करती है। एसआईएच को दुनिया के सबसे बड़े खुले नवाचार मॉडल के रूप में प्रशंसित किया गया है और यह छात्रों के बीच उत्पाद नवाचार और समस्या समाधान की संस्कृति विकसित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *