रांची। सदाबहार गायक अभिनेता और हरफनमौला किशोर कुमार का जन्मदिन अशोक नगर स्थित फ़ास्ट कलाकार के आफिस में आयोजित किया गया। एक्टर देवेश खान के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित कर केक काटकर फैंस ने जन्म दिन मनाया। सभी कलाकारों ने किशोर कुमार के गीत गाकर जन्म दिन पर मुबारकबाद दी। यह कार्यक्रम मेरी आवाज मेरी पहचान की ओर से मनाया गया। सभी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत गाए।
इस मौके पर एक्टर देवेश खान , बुलंद अख्तर, सिंगर कुमार गहलोत, सिंगर कविता होरो, परम शाह, आनंद जालान, किशन अग्रवाल, सिंगर आफताब आलम, मो रिजवान, परवेज आलम , सुलोचना जी , काव्या , जमाल अख्तर, रमीज बारी, नैना राय आदि नये कलाकार मौजूद रहे ।