छोटे रसोइयों की बड़ी सोचः सरला बिरला पब्लिक स्कूल में फायरलेस कुकिंग

Spread the love

सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची में प्राथमिक कक्षा के बच्चों के लिए एक मजेदार इंटर-हाउस ‘हेस्टी टेस्टी‘ फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों ने अलग-अलग स्वादिष्ट और अनोखे व्यंजन बनाए। इन व्यंजनों में रंगीन सलाद, मिठाइयाँ, सैंडविच, मॉकटेल और डेजर्ट शामिल थे। बच्चों ने इन व्यंजनों को सुंदर तरीके से सजाया और स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा। इस प्रतियोगिता से बच्चों में नई चीजें बनाने की रचनात्मकता, मिलकर काम करने की आदत और सेहतमंद खाने की समझ बढ़ी। इस प्रतियोगिता में ऋग्वेद हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, अथर्वेद हाउस ने द्वितीय और सामवेद हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्या श्रीमती परमजीत कौर ने बच्चों के प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ बच्चों को सीखने और अपनी कला को पढ़ाई में जोड़ने का मौका देती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *