रांची: पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम पर जानलेवा हमला। मोहल्ले वासियों ने बचाई उनकी जान। अपराधियों ने चाकू से हमला किया मोहल्लेवासियों ने बचाई जान भीड़ को देख कर दो अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले। मोहल्ले वासियों के मुताबिक अप्पू नामक अपराधी ने छुरा निकालकर पूर्व पार्षद पर हमला कर रहा था, मोहल्ले वासियों ने उसे पड़कर पुलिस के हवाले किया। घटना बेनी माधव प्रेस रोड का है। जहां से छिनतई की सूचना पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम को मिली के उस गली में छिनताई हो रहा है। जब असलम वहां पहुंचे तो कुछ लोग के साथ धक्का मुक्की हो रही थी ।इस बीच अप्पू नामक अपराधी से बाता बाती हो गई। इतने में अप्पू ने छुरा निकालकर हमला कर दिया। छुरा चलने पर और हो हल्ला होने पर भीड़ जुटने लगी भीड़ को बढ़ता देख उसके दो साथी फायरिंग करते हुए भाग निकले। मोहल्ले वासियों और उनके दोस्तों ने मोहम्मद असलम को तुरंत सदर अस्पताल लेकर गए जहां उनका इलाज चल रहा है।