रांची में पुजारी के रुप में बेहरोपिये घुम रहे हैं, ये है नागपुर महाराष्ट्र के सोनू शिंदे। जब इनसे पूछा गया कि आप पुजारी हो कर पैसा क्यों मांग रहे हैं? तब इन्होंने कहा की ये बाबा धाम (देवघर) में पूजा करने नागपुर से झारखंड आए थे। वापस महाराष्ट्र जाने के लिए इनके पास पैसा नहीं है, इसीलिए ये घर घर घूम-घूम कर पैसा मांग रहे हैं । दरअसल ये एक ढोंगी बाबा हैं, जो धर्म के नाम पर पैसों की उगाही करते हैं। परब त्योहार में इनका सीज़न होता है, मंदिरो के बाहर चंदन का टीका लगा कर पैसा मांगना इनका मुख्य कार्य है। इसके अलावा भी घर घर घूम-घूम कर भले लोगो को ठगना इनका काम है । इस बिजनेस में घरों में रह रही महिला होममेकर इनका कस्टमर/कंज्यूमर होता है, जिनको बहला पुसला कर डरा कर ये पैसा वसूलते हैं। इनकी वेश भूषा (कॉस्ट्यूम ) में मेले में मिलने वाला नकली रुद्राक्ष की माला गले में होता है, एक झोला, कुर्ता-पायजामा, माथे पर श्रृंगार किया हुआ बिल्कुल सटीक उकेरा गया चंदन का टीका। रांची वासियों से यह अनुरोध है के ऐसे लोगो से बचे। ये लोग बाहर से यही सब करने की मंशा से आते हैं।