विकसित भारत संकल्प यात्रा: पीएम उज्जवला के लाभुकों को मिले सिलेंडर, चेहरे पर दिखी खुशी

Spread the love

रांची : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत राज्य के खूंटी, पलामू, दुमका, सिमडेगा समेत अन्य जगहों पर लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में आज पलामू के छत्तरपुर स्थित कंचनपुर में जब एलईडी वैन पहुंची तो यहां लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान वैन के माध्यम से वहां मौजूद लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभुकों को फायदा भी पहुंचाया गया। उज्जवला योजना का लाभ मिलने से महिलाएं काफी खुश दिखीं और उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की।
उक्त कार्यक्रम के दौरान उपर्युक्त पंचायत के वासियों के मघ्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजना यथा आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा, किसान सम्मान निधि, पीएम पोषण अभियान, जल जीवन मिशन, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, केसीसी आदि के तहत लाभ प्राप्त करने तथा योजना से संबंधित समस्त जानकारी को जागरूकता के विभिन्न साधनों द्वारा साझा किया गया। कार्यक्रम दौरान पंचायत अंतर्गत संचालित योजनाओं के सफल लाभार्थी द्वारा आमजन के साथ अपना अनुभव साझा कर सत्र सतत कृषि गतिविधियों के संदर्भ में भी प्रगतिशील किसानों को अवगत करवाया गया। आयोजन के क्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान जागृति कार्यक्रम, के अलावा ऑन स्पॉट सेवाएं एवं लाभार्थी शिविर की व्यवस्था तथा विकसित भारत हेतु संकल्प भी लिया गया। इस दौरान दोनों पंचायतों में विभिन्न योजना से लाभुकों को अच्छादित कर उनके बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *