रांची में बिना नक्शा के बने भवनों पर फिर नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। वैसे भवन, जिन पर अवैध निर्माण का केस दर्ज है, उन्हें नोटिस भेजा जा रहा है। भवन मालिकों को निगम प्रशासक के कोर्ट में तय तिथि को पक्ष रखने के लिए कहा गया है। पक्ष नहीं रखने पर एकतरफा कार्रवाई करते हुए भवन के अवैध हिस्से या पूरे भवन को तोड़ने का आदेश जारी किया जाएगा।
निगम की इस कार्रवाई से भवन मालिकों में एक बार फिर हड़कंप मच गया है। निगम ने 100 से अधिक भवन मालिकों को नोटिस भेजा है। इसमें मेन रोड में स्थित कई व्यावसायिक भवन और कई बिल्डरों द्वारा बनाए गए बहुमंजिली भवन भी शामिल हैं।