यूट्यूबर के खिलाफ मामला दर्ज:मुख्यमंत्री सहित कई जेएमएम नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो यूट्यूब चैनल में चलाया…….पुलिस जांच में जुटी…

Spread the love

राँची।राजधानी राँची में झामुमो की ओर से एक यूट्यूबर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।यूट्यूबर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्पीकर रबींद्रनाथ महतो और मंत्री मिथिलेश ठाकुर सहित कई मंत्रियों और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के नेताओं के खिलाफ अमर्यादित और आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने का आरोप है।इस मामले में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने युट्यूबर और आपतिजनक बयान देने वाले व्यक्ति के खिलाफ अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने अपनी लिखित शिकायत कर कहा है कि राज्य में अमन, चैन और सौहार्द बिगाड़ने के लिए इस तरह के वीडियो को सोशल मीडिया पर जानबूझ कर अपलोड किया गया है।उन्होंने कहा कि किसके इशारे पर उस यूटयूबर ने इस तरह का घिनौना काम किया है।जिस इंटरव्यू में आपत्तिजनक और गाली गलौज वाली भाषा का इस्तेमाल हुआ है, उसकी भी जांच पुलिस करे और ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें।

प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद मनोज पांडे ने मीडिया के माध्यम से आरोपी को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि राज्य के अमन और शांति के माहौल को बिगाड़ने वाले लोग झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं की धैर्य की परीक्षा ना लें।हालांकि पुलिस की ओर से इस मामले में किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।

जिस वीडियो को लेकर यह पूरा मामला है, उस वीडियो में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, स्पीकर रबींद्रनाथ महतो, मुख्यमंत्री की भाभी सीता सोरेन, मुख्यमंत्री की बहन अंजली सोरेन, पूर्व विधायक योगेंद्र महतो, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू,राँची के सांसद सहित कई लोगों का नाम लेकर एक व्यक्ति अमर्यादित और अपमानजनक टिप्पणी करता दिख रहा है।पूरे मामले को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *