हेमंत सरकार अल्पसंख्यकों को इंसान दो अभियान के तहत एक अहम बैठक,

Spread the love

हेमंत सरकार अल्पसंख्यकों को इंसाफ़ दो अभियान के तहत बीते शाम मुस्लिम समाज का प्रतिनिधिमंडल अल्पसंख्यकों के मुद्दें पर झारखंड के चर्चित बेबाक़-ज़हीन भाकपा माले के अवामी विधायक कॉमरेड विनोद सिंह से गंभीर-ज्वलंत मुद्दों पर रांची के एक होटल में अपनी बातों को रखा…जिसमें बीते साल 10 जून की दुर्भाग्यपूर्ण घटना,अल्पसंख्यकों की संवैधानिक संस्थाओं का योग्य लोगों के साथ अविलंब गठन,अल्पसंख्यकों की स्कीमों की स्थिति के मुद्दों पर चर्चा हुई,जिसपर विधायक कॉमरेड विनोद सिंह ने कहा अविलंब उचित कार्रवाई की दिशा में मामला हल होना चाहिए.

प्रतिनिधिमंडल में अंजुमन इस्लामिया रांची के अध्यक्ष हाज़ी मोख्तार अहमद एवं जमीयत-ए-उलेमा हिंद झारखंड के महासचिव सह रांची ईदगाह के इमाम डॉ असग़र मिस्बाही,मजलिस-ए-उलेमा झारखंड के पूर्व अध्यक्ष डॉ ओबैदुल्लाह क़ासमी,झारखंड आंदोलनकारी एवं झारखंड मोमिन पंचायत के जिम्मेदार इमरान अंसारी,अंजुमन लीगल सेल के संयोजक अधिवक्ता अज़हर खान,पत्रकार फ़िरोज़ ज़िलानी,एएमयू ओल्ड बॉयज यूनियन झारखंड के अध्यक्ष शरीक अहमद,सामाजिक कार्यकर्ता नदीम खान,शाहिद अय्यूबी, मो बब्बर,इम्तियाज सोनू,बच्चा बाबू शामिल थे..

……नदीम खान द्वारा जारी…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *