झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में राज्य की समस्याओं का निदान किया जाता है और राज्य हित में पॉलिसी बनाया जाता है । हर विभाग के मंत्री अपने-अपने विभाग के कार्य को कराने के लिए योजनाएं बना कर लाते हैं जो कैबिनेट से पास होता है ।उन्होंने कहा कि अभी मानसून सत्र खत्म हुआ लेकिन विपक्ष की हंगामा और अड़ियल पन के कारण विधानसभा में जनता से जुड़ी समस्याओं को नहीं रखा जा सका । झारखंड सरकार युवाओं को रोजगार देने का लगातार प्रयास कर रही है । 75% आरक्षण का नियमावली सरकार ने बनाया लेकिन किसके इशारे पर मामला हाईकोर्ट में गया यह सब जनता जानती है ।उन्होंने कहा कि तिरंगा का हर भारतवासी के लिए महत्व है और उसे सारे लोग महत्व देते हैं, लेकिन भाजपा के लोग तिरंगा फहराने का काम मन से नहीं करते हैं सिर्फ दिखावा करते हैं ।भाजपा जनता की जरूरी मुद्दों से भटकाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाती है। भाजपा महंगाई , बेरोजगारी और तानाशाही से त्रस्त है ।वह 2024 के चुनाव में भाजपा को अपना मत का इस्तेमाल कर उसे बाहर करेगी। आदिवासी महोत्सव बनाने का उद्देश्य उनकी पहचान, अस्मिता और संस्कृति प्रकृति से प्रेम को बचाए रखना है। हेमंत सोरेन के 48 वें जन्मदिन पर उन्होंने हेमंत सोरेन के दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।