रांची। मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के रवि कुमार की अध्यक्षता में सिस्टमैटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन अर्थात स्वीप की कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक का मूल उद्देश्य था आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित करने की रूपरेखा तैयार करना।
इस दौरान कमेटी के सभी सदस्यों से सीईओ ने न केवल सुझाव लिए बल्कि राज्य के मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए सभी सहभागी संगठनों से अपने-अपने स्तर पर बेहतर प्रयास करने की अपील भी की। उन्होंने बताया कि स्वीप का संचालनात्मक स्वरूप धीरे-धीरे बदल रहा है, हालांकि उद्देश्य वही है अधिक से अधिक जागरूकता फैलाना, अब पारंपरिक मीडिया के साधनों के साथ-साथ सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया के साधनों का भी सकारात्मक उपयोग करना होगा। उन्होंने एनएसएस, स्काउट एंड गाइड, नेहरू युवा केंद्र आदि संगठनों से भी मतदाता जागरूकता की दिशा में सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने राज्य के मीडिया कर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उन्हें राज्य के मीडिया का हमेशा से पूरा सहयोग मिला है, उन्हें आशा है कि इस चुनावी वर्ष में मतदाता जागरूकता में सहयोग और भी बेहतर मिलेगा। बैठक में आगामी प्रस्तावित जागरूकतापरक गतिविधियों पर भी मंथन हुआ। बताया गया कि 22 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाना है, उस दिन भी सोशल मीडिया पर हैशटैग अभियान #IamReadyToVote संचालित किया जाना है। स्वीप कोर कमेटी के सभी सदस्यों ने अपने-अपने स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने के सुझाव भी दिए।
बैठक में ओएसडी श्रीमती गीता चौबे, अवर सचिव श्री देवदास दत्ता , उप निर्वाचन पदाधिकारी (मुख्यालय) श्री संजय कुमार, आईपीआरडी के अवर सचिव श्री चंद्र भूषण कुमार, दूरदर्शन से श्री दिवाकर कुमार, एनएसएस से बृजेश कुमार, नेहरू युवा केंद्र से शुभम शर्मा, रांची प्रेस क्लब से सुशील कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।