राँची।राजधानी राँची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित इदगाह मैदान के समीप से 30 दिसंबर की सुबह अपहृत छात्रा काे पुलिस मंगलवार काे काेलकाता से बरामद कर ली है। छात्रा के स्कूल वैन का ड्राइवर ही अपहरणकर्ता निकला जिसे पुलिस ने 10 दिनाें बाद डाेरंडा से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आराेपी ड्राइवर का नाम माजिद है। आराेपी माजिद बहुत ही शातिर अंदाज में टेंपाे से छात्रा का अपहरण कर बुंडू ले गया था जहां उसे अपने परिचित के हवाले कर दिया था। ड्राइवर के परिचित ही अपहृत छात्रा काे लेकर काेलकाता पहुंचे थे जहां उसे अपने पास कब्जे में रखे हुए था। फिलहाल गिरफ्तार अपहरणकर्ता से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है और इस कांड में शामिल अन्य लाेगाें के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। अपहृत छात्रा काे बरामद कर राँची लाने के बाद मेडिकल जांच कराकर हटिया स्थित सेल्टर हाेम भेज दिया गया।