रांची: संत पॉल्स कॉलेज एवं संत अलोईस इंटर कॉलेज, रांची में मतदाता पंजीकरण शिविर एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ आज के युवाओं के सक्रिय एवं सकारात्मक सोच को निर्वाचन प्रक्रिया में जुड़ाव से चुनाव तक अपनी जिम्मेदजरी निभाने के लिए प्रेरित किया गया।
साथ ही युवाओं के माध्यम से मतदान प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाएं अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने का प्रयास किया गया। जानकारी को आगे बढ़ाते हुए विद्यार्थियों को पंजीकरण करने हेतु नए नियम, चुनावी साक्षरता क्लब, मतदान की चुनावी प्रक्रिया एवं ऑनलाइन एवं ऑफलाइन विभिन फॉर्म की जानकारी दी गई। पंजीकरण आसानी से करने तथा मतदान से जुड़े अधिक जानकारी के लिए वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950, वोटर हेल्पलाइन ऐप साथ ही वोटर पोर्टल www.voter.eci.gov.in के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई । कार्यक्रम के अंत तक छात्र छात्राओं ने आने वाले चुनाव में मतदान करने का ना सिर्फ निश्चय किया बल्कि अपने घर, आस पड़ोस एवं जानने वालों को भी मतदान प्रक्रिया में भाग लेने हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिया।