प्रारंभिक शिक्षकों की सरप्लस सूची में व्यापक त्रुटि,निदान नही तो आंदोलन :संघ
आज दिनांक 10 सितंबर 2023 को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ झारखंड प्रदेश कार्यसमिति की एक आपात बैठक कचहरी स्थित शिक्षा परिसर बीआरसी भवन रांची में संपन्न हुई। सरकार व शिक्षा विभाग के तुगलक्की फरमान से प्रदेश के प्रारंभिक शिक्षकों में व्यापक आक्रोश है तात्कालिक शिक्षक समस्याओं पर लगभग चार घंटे मैराथन बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। संघ के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा कि शिक्षक समस्याओं के निदान पर तत्काल विभाग निर्णय नहीं लेता है तो एक बड़े आंदोलन की घोषणा से इंकार नहीं किया जा सकता है क्योंकि शिक्षकों की वर्षों से प्रोन्नति पर कोर्ट के आदेश की अनदेखी कर प्रोन्नति से विमुख है विभाग, शिक्षको का एमएसीपी लाभ, सरप्लस शिक्षकों के स्थानांतरण सूची में व्यापक त्रुटि सुधार, 7 हजार शिक्षक का अंतर जिला स्थानांतरण छठे वेतनमान में न्यूनतम वेतन निर्धारण विसंगति के निराकरण और सबसे अहम की प्रारंभिक शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्ति और अस्मिता को बचाए रखने को लेकर प्रदेश के शिक्षक के आंदोलन के लिए बेबस और लाचार है।
आज की बैठक में अनूप केसरी राममूर्ति ठाकुर मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद दीपक दत्ता राकेश कुमार संतोष कुमार कृष्ण शर्मा अजय सिंह संजय साहू सचिनानंद सिंह सुधीर दुबे शैलेश कुमार तिवारी आलोक कुमार सुधीर कुमार दुबे सुरंजन कुमार एरियल संजय कांडुलना मानिक प्रसाद सिंह आदि लोग उपस्थित थे