लोगों को अपनी स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए: ललित अग्रवाल
अग्रवाल सभा रांची के द्वारा एवं अर्थ पॉलीक्लिनिक एंड डायग्नोस्टिक्स के सहयोग से महाराजा अग्रसेन भवन अग्रसेन पथ में स्वास्थ्य जांच शिविर एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया ने की। स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री ललित कुमार पोद्दार ने महाराजा अग्रसेनजी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। इस अवसर पर ललित कुमार पोद्दार ने अग्रवाल सभा द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि लोगों को अपनी स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए, क्योंकि समय पर छोटी बीमारियों का इलाज नहीं होने पर बीमारी गंभीर हो जाती है जिसके कारण आगे चलकर परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा आर्थिक रूप से भी काफी नुकसान उठाना पड़ता है, उन्होंने लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की। कार्यक्रम मे आये सभी आगंतुक अतिथियों एवं चिकित्सकों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस स्वास्थ्य जांच शिविर मे डॉ राजीव रंजन लाल, डॉ ए. चंद्रा, डॉ कुमार शुभम, डॉक्टर के. अमन, डॉ अर्पणा सरदार, ने लगभग 50 से भी अधिक लोगों का इलाज किया एवं लोगो को स्वास्थ्य की अच्छी देखभाल के लिए उचित सलाह एवं परामर्श दी। इन सभी चिकित्सकों द्वारा जनरल इलाज, शुगर, बीपी, थायराइड, स्कीन, वृद्धावस्था रोग प्रसूति एवं स्त्री रोग एवं अन्य बीमारियों का इलाज किया गया। तथा डॉक्टर के परामर्श से लगभग पच्चीस सौ रुपया का विभिन्न रोगों का जांच निःशुल्क किया गया। परामर्श शुल्क मात्र तीन सौ रुपया रखा गया था। कार्यक्रम का संचालन अग्रवाल सभा के मंत्री मनोज चौधरी ने किया एवं धन्यवाद- ज्ञापन उपाध्यक्ष सज्जन पाड़िया ने की। अग्रवाल सभा के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि इस अवसर पर अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, सुरेश चंद्र अग्रवाल, पवन कुमार पोद्दार, चंडी प्रसाद डालमिया, रतनलाल बंका, कमल कुमार केडिया, विनोद कुमार जैन, प्रमोद अग्रवाल, मनोज चौधरी, सज्जन पाड़िया, विजय कुमार खोवाल, अजय डीडवानिया, अनिल कुमार अग्रवाल, अशोक नारसरिया, संजय सर्राफ, सुनील पोद्दार, राजकुमार मित्तल, कौशल राजगढ़िया, विनोद टिबरेवाल, किशन पोद्दार, आकाश अग्रवाल, जितेश अग्रवाल, मीना अग्रवाल, अनुराधा सराफ, नीरज भट्ट के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे।