आज रविवार दिनांक 10 सितम्बर 2023 को डोरंडा पारीस में दृढ़ीकरण संस्कार पवित्र मिस्सा समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की अगुवाई रांची के महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो एसo जेo ने किया। दृढ़ीकरण संस्कार पवित्र मिस्सा समारोह की शुरुवात दृढ़ीकरण संस्कार प्राप्त करने वाले सफेद वस्त्र धारण किए हुए बच्चे बच्चियों के भव्य जूलूस से हुई। पवित्र मिस्सा के दौरान धर्मग्रंथ पाठ के बाद महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो एसo जेo ने अपने धर्मोपदेश में कहा कि हम प्रत्येक व्यक्ति एक दूसरे के पहरेदार हैं। प्रभु ने हमें एक दूसरे को प्यार और सहयोग करने के लिए बुलाया है इसलिए हम प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि हम एक दूसरे का ख्याल रखें और एक दूसरे की सहायता व मदद करें। इसी के द्वारा हम यह साक्ष्य देगें कि ईश्वर को प्यार करते हैं।
इसके बाद महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो एसo जेo ने पवित्र तेल से सभी बच्चे बच्चियों को दृढ़ीकरण संस्कार प्रदान किया। मिस्सा के अंत में दृढ़ीकरण संस्कार प्राप्त करने वाले बच्चे बच्चियों को दृढ़ीकरण संस्कार सर्टिफिकेट दिया गया।
दृढ़ीकरण संस्कार पवित्र मिस्सा समारोह में रांची महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो एसo जेo के अलावा डोरंडा पारीस के पल्ली पुरोहित फादर पीटर सांगा, उनके सहयोगी फादर निखिल मिंज, फादर माईकल नाग, रांची के विभिन्न क्षेत्रों से आए धर्मबंधुगण, धर्मबहने एवं हजारों की संख्या में विश्वासीगण मौजूद थे।