रांची में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रिम्स, सदर अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में अब तक 125 से अधिक मरीज भर्ती हैं। हालांकि, सरकारी रिकॉर्ड में मात्र 39 मरीजों की पुष्टि की गई है।
रविवार को भी सदर अस्पताल में डेंगू पीड़ित दो मरीजों को भर्ती कराया गया। रातू रोड, इरगू टोली, हरमू रोड, अरगोड़ा, हिन्दपीढ़ी, कडरू, डोरंडा, मोरहाबादी, कोकर आदि क्षेत्रों से सबसे अधिक मरीज मिल रहे हैं। निगम प्रशासक ने डेंगू का लार्वा नष्ट करने के लिए 10 टीमें बनाई हैं। ये टीमें रोस्टर के अनुसार डोर टू डोर जांच करेगी। जिस घर की छत-बॉलकोनी में रखे गमला या अन्य पात्रों से लार्वा मिलेगा तो भवन मालिक से 200 से 5000 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा।