रांची: परमवीर अब्दुल हमीद स्मारक समिति के अध्यक्ष मोहम्मद इम्तियाज उर्फ मुन्ना भाई के नेतृत्व में परमवीर अब्दुल हमीद चौक स्थित स्मारक स्थल पर अमर शहीद अब्दुल हमीद का 58वा शहादत दिवस मनाया गया एवं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद महुआ मांझी उपस्थिति रही।उन्होंने स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में देश में जिस तरह से एकता और अखंडता को तार-तार किया जा रहा है ऐसे मौके पर परमवीर अब्दुल हमीद की शहादत हमें यह प्रेरणा देती है कि वतन की खातिर कुर्बान होने वालों का धर्म या जाति नहीं पूछा जाता है।यह देश हर किसी के लिए है।जिस तरह से 1965 ईस्वी में अमर शहीद परमवीर अब्दुल हमीद ने पाकिस्तान के पेटेंट टैंको को ध्वस्त कर पाकिस्तानी फौज को देश की सीमा के अंदर आने से रोका था एवं अपनी जान की कुर्बानी दी थी,यह बात हमेशा याद रखने लायक है।हम उन्हे श्रद्धा पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।समिति के अध्यक्ष मुन्ना भाई ने समिति की ओर से श्रीमती महुआ मांझी से मांग करते हुए कहा कि बरसों से परमवीर अब्दुल हमीद चौक कांटा टोली का सुंदरीकरण नहीं हो पाया है जबकि इस काल के अंदर कई अन्य चौक चौराहों का सौंदर्यकरण हो चुका है।परमवीर अब्दुल हमीद चौक के नाम को सुनिश्चित करने के लिए कैबिनेट में इस पर चर्चा की जाए,स्मारक स्थल को सुंदरीकरण करने के लिए सरकारी स्तर पर प्रस्ताव पास किया जाए एवं कांटाटोली फ्लाई ओवर का नाम परमवीर अब्दुल हमीद फ्लाई ओवर रखा जाए। महुआ माझी ने समिति के लोगों को पूरी तरह उम्मीद दिलाया कि इन मांगों की चर्चा वह सरकार से करेंगी और पूरी कोशिश करेंगी की परमवीर अब्दुल हमीद स्मारक स्थल का भी पूर्ण रूप से जीर्णोद्धार हो सके। महुआ मांझी के अलावा श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन, लोकसभा सांसद विजय हादसा, झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव विनोद पांडे,आफताब आलम, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के रांची जिला अध्यक्ष शाहिद अंसारी,परमवीर अब्दुल हमीद स्मारक समिति के प्रधान महासचिव अधिवक्ता अख्तर हुसैन,उपाध्यक्ष इरफान इकबाल, रियाज खान,अनवर खान,पठान तंजीम रांची के अध्यक्ष शोएब खान,मोहम्मद मुजम्मिल,मोहम्मद नसीम, शकील खान, जेएमएम नेता आफताब आलम, रंजय वर्मा,आम आदमी पार्टी की यासमीन लाल,सौरभ श्रीवास्तव, तारा,औरंगजेब खान,सज्जाद मलिक, चिश्तिया पंचायत के अध्यक्ष मोहम्मद इम्तियाज एवं बुलंद का नाम शामिल है।