अमन युथ सोसाइटी में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया

Spread the love

रांची: अमन युथ सोसाइटी हिंद पीढ़ी में यूनाइटेड स्टेप फाउंडेशन और हेल्थ प्वाइंट अस्पताल बरियातू के सहयोग से ब्लड डोनेशन सह स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया मौके पर मौजूद पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम ने कहा लगातार अमन यूथ सोसायटी के द्वारा कैंप लगाए जाते है। और कहा डेंगू की बिमारी तेजी से फैल रही है । आस में सफाई का ख्याल रखे सभी कोई और लोगो से अपील की घर के बाहर कूड़े ना फेके मुहम्मद असलम ने खुद ब्लड डोनेट किया कहा लोगो की जिंदगी बचाने का सबसे आसान तरीका है । इस कैंप में सैंकड़ों लोगों ने ब्लड डोनेशन साथ ही अपने-अपनी स्वास्थ्य की जांच करवाई । यहां मुफ्त में बीपी ,शुगर, एचआईवी, एचबीएसएजी, एचबीसीजी ,मलेरिया ,टाइफाइड समेत कई तरह की जांच कराई गई । ब्लड डोनेशन कैंप में मोहम्मद असलम, नदीम इकबाल, अब्दुल बारी, दीपू गाड़ी ,आरजू अलम,अफरोज खान, बुल्लू गुप्ता, शकील रही इसके साथ ही यूनाइटेड स्टेप फाउंडेशन के अध्यक्ष सोमेन दत्ता ,टीम लीडर मीर इसरार हुसैन उर्फ संजू ,टीम लीडर सुरभि सिंह, सद्दाम हुसैन और हेल्थ प्वाइंट की टीम में डॉक्टर सुशील लकड़ा, विवेक गौरव, मुशरत ,दीपक ,उर्मिला, साजिद, पूजा ने ब्लड डोनेशन में सहयोग किया इसके अलावा स्वास्थ्य जांच में रानी कुमारी ,रेशमा कुमारी और दुखमोचन कच्छप का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *