जमीन कारोबारी को गोली मारने की घटना में शामिल 12 अपराधी गिरफ्तार

Spread the love

रांची: जिले के कांके थाना क्षेत्र के कांके ब्लॉक चौक के पास बीते 14 सितंबर को जमीन कारोबारी अवधेश यादव को गोली मार दी गई थी. एसएसपी के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में पंकज कुमार गुप्ता, अभिलाषा देवी, अमन कुमार जगदेव प्रसाद वर्मा, हर्षराज नवाज अख्तर, सोनू कुमार सिंह, अंकित कुमार, बसंत अब्राहम लुगुन, मिनहाजद्दीन अली, सरफराज आलम और तौहिद अंसारी शामिल हैं. इनके पास से पुलिस ने दो फॉर्च्यूनर कार, एक टाटा सफारी कार, एक बाइक, एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, 11 जिंदा कारतूस और 16 मोबाइल फोन बरामद किये हैं.
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि भू माफिया चितरंजन कुमार और अवधेश कुमार के बीच कांके रोड स्थित जगतपुरम कॉलोनी में जमीन को लेकर विवाद था. जिसे लेकर चितरंजन कुमार के द्वारा साजिश के तहत अपने गुर्गों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि अवधेश कुमार के पार्टनर चितरंजन कुमार की पत्नी अभिलाषा देवी, हर्षराज, अमन कुमार, अंकित कुमार, जगदेव प्रसाद मिलकर हत्या षड़यंत्र अपने घर में रची और शूटर को अपने घर में ठहराया. इसके अलावा साक्ष्य छुपाने के लिये षड़यंत्र पूर्वक सीसीटीवी का डीवीआर को नष्ट कर दिया. पुलिस ने नवाज अख्तर और सरफराज के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किया. सभी गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के लिए पुलिस ने कोर्ट में आवेदन दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *