28 मार्च से 7 अप्रैल तक 11 दिवसीय ईद एक्सपो बाज़ार का आयोजन रिसालदार शाह बाबा दरगाह मैदान, डोरंडा, रांची में

Spread the love

ईद एक्सपो बाज़ार की शुरुवात उद्घाटन के साथ हो गई यहां पर बड़े, बच्चो, लेडीज़ जेंट्स सभी के कपड़े, कुर्ता, नक़ाब-हिजाब, बनारसी साड़ी, लखनवी और कश्मीरी शूट से लेकर हर तरह के कपड़े, क्रॉकरी के अनेकों प्रकार, कालीन, फूड स्टॉल, जूता चप्पल सैंडल, कॉस्मेटिक, चश्मा, बर्तन, खिलौना, कई स्कूल, टू व्हीलर के कई कंपनी, आर्ट एंड क्राफ्ट, ज्वेलरी, लेडीज़ कॉर्नर, आचार पापड़, खाने के नमकीन आइटम, ड्राई फूड, सेवई, बेड शीट, दस्तरखान के साथ ईद की सभी जरूरतों के समान उपलब्ध हैं। साथ ही बच्चो के आनंद के लिए झूला भी लगाया गया है।
ये सभी स्टॉल झारखंड के साथ साथ कश्मीर, बनारस, दिल्ली, बंगाल, कोलकाता, राजस्थान, मध्य प्रदेश आदि देश के अलग अलग राज्य से अपने विभिन्न प्रकार सामानों के साथ आ चुके हैं । मौके पर सदर अय्यूब गद्दी, सेक्रेटरी जावेद अनवर, उपाध्यक्ष मो रिजवान, मो बेलाल, संयुक्त सचिव जुल्फेकार अली भुट्टो, मो सादिक, कोषाध्यक्ष जैनुल आबेदीन उर्फ राज, वार्ड नो 45 के निवर्तमान पार्षद नसीम गद्दी उर्फ पप्पू गद्दी,अनीस गद्दी, नज्जु अंसारी, संपा गद्दी, मो खालिक गद्दी, साजिद उमर, मिनहाज गद्दी, आफताब आलम, बबलू पंडित, सहजाद बबलू, आफताब आलम,आसिफ नईम, सहीन, सरफराज कुरैशी, एजाज़ गद्दी, वसीम, राजू गद्दी, आज़ाद अली गद्दी, आज़ाद गद्दी, आशु गद्दी, छोटे गद्दी, मुस्ताक गद्दी, महफूज गद्दी, रजा, चांद, आकीब गद्दी, आदिल गद्दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *