10 वा विशाल झंडा गड़ी सह प्रार्थना सभा, पहाड़ी मंदिर, रिंची बुरु,( फांसी टुंगरी ) मे

Spread the love

रांची : दसवां विशाल झंडा गड़ी सह प्रार्थना सभा,पहाड़ी मंदिर,रिंची बुरु, फांसी टुंगरी, रांची में आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम अजय तिर्की अध्यक्ष केंद्रीय सरना समिति के नेतृत्व में आयोजित किया गया.इस मौके पर मुख्य अतिथि राजेश लिंडा, प्रदेश सरना धर्मगुरु राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा, भारत,पाहन पीटर कच्छप,पहाड़ी टोला मौजूद रहे. सरहुल से पहले पहाड़ी मंदिर के फांसी टुंगरी में सरना प्रार्थना सभा पहाड़ी टोला द्वारा सरना झंडा गड़ी अनुष्ठान हुआ। पाहन, पइनभोरा और महतो की उपस्थिति में अनुष्ठान हुए। पहाड़ी स्थित फांसी टुंगरी में स्वर्गीय बुधवा पाहन और नाग राज स्थल पर जल अर्पित किया गया। गांव के देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना हुई।
पहाड़ी टोला सरना स्थल पर सरना समुदाय के लोग पारंपरिक वेशभूषा में ढोल-नगाड़े के साथ नृत्य-संगीत करते हुए फांसी टुंगरी पहुंचे। सभी के हाथ में सरना झंडा थे। सरहुल गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व केंद्रीय सरना समिति अध्यक्ष अजय तिर्की ने किया।.मौके पर बोलते हुए अजय तिर्की ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी सरहुल से पहले पहाड़ी मंदिर में झंडा गड़ी का कार्यक्रम किया जाता है. मान्यता यह है की सरहुल से पूर्व झंडा गड़ी कर संपूर्ण विश्व की सुख समृद्धि के लिए विनती और प्रार्थना एवं झंडा गड़ी की जाती है. और जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए प्रार्थना की जाती है. उन्होंने कहा कि इससे पर्यावरण का संतुलन बना रहता है और जितने भी धरती के जीव जंतु है वह खुशहाल रहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *