रांची : “आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत् रांची नगर निगम द्वारा निगम क्षेत्रांतर्गत वार्ड नं 15 तथा वार्ड नं 16 में शिविर का अयोजन किया गया। जिसमे निगम द्वारा प्रदत्त सेवाओं के लिए आवेदन लिया गया तथा शिकायतों का ऑन स्पॉट निबटारा किया गया। आज निगम स्तर से दोनो शिविर में कुल मिलाकर 84 आवेदनों का निबटारा ऑन स्पॉट किया गया।* इसके अलावा दोनो वार्ड में जरूरतमंदों के बीच कुल 257 कंबल का वितरण भी किया गया।
बता दे वार्ड नंबर 17 (गुदड़ी चौक) तथा वार्ड नंबर 18 (वीर बिरसा नगर, सामुदायिक भवन) में शिविर का अयोजन किया जाएगा। रांची नगर निगम सभी सम्मानित नागरिकों से अपील करता है कि अपने नजदीकी वार्ड में आयोजित शिविर में आएं और योजनाओं का लाभ लें।