आपसी सामंजस्य के साथ विभाग में शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कार्यों को सम्पन्न कराना प्राथमिकता

Spread the love

रांची : रांची विश्वविद्यालय के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा संकाय में डॉ सविता केशरी को स्नातकोत्तर नागपुरी विभाग का विभागाध्यक्ष बनाए जाने पर स्वागत किया गया.
इस अवसर पर स्वागत गान एवं पुष्प गुच्छ व उपहार देकर नवनियुक्त विभागाध्यक्ष के रूप में स्वागत किया गया. स्वागत के दौरान विभाग के शिक्षकों यथा डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो एवं डॉ रीझू नायक के द्वारा उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा गया कि आप हमारे गुरु हैं और हम आपके फौज हैं. जहां आपको हमारी आवश्यकता पड़े, हमारा सहयोग ले सकते हैं. हम आपके साथ हैं.
मौके पर पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ उमेश नन्द तिवारी ने कहा कि डॉ सविता केशरी को नागपुरी विभाग का विभागाध्यक्ष बनाए जाने से बौद्धिक जगत में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. नागपुरी विभाग के साथ साथ केन्द्र के नवों भाषाओं के शैक्षणिक जगत में नई रोशनी जगमगाएगी. वर्षों से यहां के छात्र-छात्राओं, शोधकर्ताओं एवं शिक्षाविदों को बौद्धिक संपदा से परिपूर्ण व्यक्तित्व का इंतजार रहा है. ऐसे में टीआरएल विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष, विद्वान साहित्यकार, झारखंड आंदोलन के बौद्धिक मार्गदर्शक की बेटी के रूप में यह कमी पूरी होगी. विभागाध्यक्ष के रूप में छात्र छात्राओं व शोधकर्ताओं के साथ साथ शिक्षकों का भी मार्गदर्शन करते रहेंगे.
गौरतलब हो कि डॉ सविता केशरी डॉ उमेश नन्द तिवारी का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 26 अक्टूबर को समाप्त हो गया.
मौके पर नवनियुक्त विभागाध्यक्ष डॉ सविता केशरी ने कहा कि हरेक व्यक्ति को अपने कार्यों के प्रति ईमानदारी से लगे रहना चाहिए. निरंतर प्रयास से व्यक्ति हमेशा सफल होता है. उन्होंने कहा कि आप जैसा काम करेंगे तो समाज में आपकी छवि वैसा ही बनेगा. इसलिये हमेशा अच्छा करने का प्रयास करना चाहिए. जीवन में कई बाधा और कष्ट आयेंगे, परन्तु हमें उनसे विचलित नहीं बल्कि धैर्य के साथ सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए. मैं चौबीस घंटे छात्र छात्राओं व शोधकर्ताओं के लिए उपलब्ध हूँ, जहाँ कोई समस्या आये बेहिचक मुझसे कहें, मैं हरसंभव मदद करने की कोशिश करूँगा. आपसी सामंजस्य के साथ विभाग में शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कार्यों को सम्पन्न कराना मेरी प्राथमिकता होगी.
मौके पर टीआरएल संकाय के सहायक प्राध्यापक, शोधार्थी एवं छात्र छात्राएँ मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *