रांची: सीशा एनजीओ द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए स्वाति मालाकार मैनेजर सीसा, सालेमन जॉन फिन्नी सैमुअल और नैना कुमारी ने कहा कि 27 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर आपके बच्चे का भविष्य आपके हाथ में है ,थीम पर एक मिनी मैराथन का आयोजन किया जा रहा है । इसमें 11 साल से लेकर 35 साल तक के महिला और पुरुष रजिस्ट्रेशन करा कर भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह मिनी मैराथन का स्टार्टिंग पॉइंट शालीमार मार्केट धुर्वा रहेगा और जेएससीए स्टेडियम होते हुए प्रभात तारा मैदान में 4.5 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। मिनी मैराथन में जीतने वाले पहले तीन महिला और तीन पुरुष विजेता को मेडल ,सर्टिफिकेट और नगद इनाम दिया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6:30 बजे से रजिस्ट्रेशन के साथ होगी मिनी मैराथन की दौड़ की शुरुआत सुबह 7:30 बजे होगी। इस मैराथन में लगभग 350 महिला और पुरुष भाग लेंगे सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट और सर्टिफिकेट दिया जाएगा।