कडरू ब्रिज के पास पेड़ से एक युवक का शव लटका है।बताया जाता है कोई आर्मी जवान है।सिटी एसपी,हटिया डीएसपी डोरंडा और अरगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुँचे और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुटें हैं। यह पता लगाया जा रहा है हत्या या आत्महता।