रांची: थर्ड रिपब्लिक कप 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट जो की 15 से 17 जनवरी 2024 को वार्ड 16 बैडमिंटन क्लब , वार्ड कार्यालय,कर्बला चौक रांची में आयोजित किया गया। इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीम टीम ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट के विजेता अमान अली और अमित राज की जोड़ी हुई, उपविजेता अदनान और शिवम की जोड़ी हुई। बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट करण, बेस्ट स्मैशर शब्बीर,बेस्ट डिसिप्लिन एजाज और लकी की जोड़ी, लीजेंड प्लेयर नैयर नवाज हुए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोअर बाज़ार थाना प्रभारी दयानंद, हिन्द पीढ़ी थाना प्रभारी विनय कुमार,पूर्व वार्ड पार्षद 16 नाजिमा रजा और वार्ड 16 के बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष मंसूर आलम ने विजेता खिलाड़ी को ₹10000 नगद इनाम और ट्रॉफी उपविजेता खिलाड़ियों को 5000 नकद और ट्रॉफी दी।अतिथियों ने कहा कि बैडमिंटन ऐसा गेम है, जिससे न केवल तेजी व स्टेमिना आता है बल्कि खिलाड़ी एकाग्रता भी सीखता है। खेल में हार और जीत से खिलाड़ी घबराना नहीं चाहिए । पूर्व पार्षद नाजिमा रजा ने मांग की यहां इंडोर स्टेडियम बने। लोअर बाज़ार थाना प्रभारी दयानंद ने कहा खेल ही ऐसा माध्यम है जिससे युवा नशा और बुराई से दूर रह सकते हैं । इसलिए मेरी युवाओं से गुजारिश है कि वह खेल में भाग ले। इस मौके पर निगार तनवीर, सनी,अयूब रजा खान, वार्ड 16 बेडमिंटन क्लब अध्यक्ष मंसूर आलम, सनी, आमिर, नैयर नवाज, शफीक , इबरार, मोहसिन खान, शमीम, परवेज़ और एकबाल समेत कई लोग मौजूद थे