रांची: विजुअल इनफॉर्मेटिक्स पार्क लेन ,डोरंडा रांची में अपने संस्थान का 24 वा वर्षगाठ बनाया । अपने 24 में वर्षगांठ के मौके पर संस्थान के निर्देशक अरबाज रहमान ने कहा कि हमारे संस्थान में 24 वर्षों में लगभग 20000 छात्रों को कंप्यूटर की सफल ट्रेनिंग दे चुकी है और इसमें से अधिकतर लोग कहीं ना कहीं रोजगार कर रहे हैं । इस खुशी के मौके पर हमारे संस्थान की तरफ से टैली प्राइम की की कोर्स निशुल्क कराया जा रहा है । उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि छात्रों हम रोज़गार दे सके। उन्होने कहा कि हमारे यहां प्लेसमेंट की भी सुविधा उपलब्ध कराते हैं ।संस्थान के सारे शिक्षक कुशल और ट्रेंड है। हमारे संस्थान में टैली , एडीसीए, डीटीपी ,सीसी प्लस प्लस ,जावा, पाइथन समेत कंप्यूटर से जुड़े प्रोग्रामिंग कोर्स कराए जाते हैं इसके अलावा कम कीमत पर अच्छे-अच्छे कोर्स कंप्यूटर कराया जाता है ।इस मौके पर संस्थान के निर्देशक अरबाज रहमान ,रोहित शर्मा, महताब आलम और रोहिणी सिंह समिति कई लोग मौजूद थे।