रांची : इंडियन बैंक, अंचल कार्यालय, राँची द्वारा दिनांक 30.10.2023 से 05.11.2023 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में भ्रष्टाचार के खतरों के बारें में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने के लिए अंचल कार्यालय राँची से सिरमटोली चौक तक रोड शो (वॉकथन) का आयोजन आयोजन किया। इस आयोजन का नेतृत्व अंचल प्रबंधक एफ़ आर बोखरी ने किया। इसके अलावा इस वॉकथन में उप अंचल प्रबंधक प्रभाकर कुमार, सहायक महाप्रबंधक कुमार दिग्विजय, राँची शहर के सभी शाखाओं के शाखा प्रबंधक एवं अंचल कार्यालय के सभी स्टाफ सदस्य भाग लिए। इस दौरान बैनर एवं फ्लैगकार्ड के द्वारा सभी को यह संदेश दिया गया कि “भ्रष्टाचार का विरोध करें; राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें”