“ईद मिलन समारोह” का आयोजन किया गया! यह कार्यक्रम सामाजिक सौहार्द, एकता और भाईचारगी को मजबूत करने के उद्देश्य से यह ईद मिलन समारोह रखा गया
इस अवसर पर विभिन्न समुदायों के लोग एकत्रित होकर ईद की खुशियाँ साझा किए ।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री से सम्मानित मधु मंसूरी रातू प्रखंड प्रमुख संगीता देवी, मुखिया फुलमनी देवी, पूर्व मुखिया मुकेश भगत एवं अंजुमन इस्लामिया के सदस्य अली हसन मंसूरी गयासुद्दीन अंसारी अबीस मंसूरी मुन्ना अंसारी आकीब अंसारी अत्ताउल्लाह अंसारी असलम अंसारी मुख्तार अंसारी असलम अंसारी अन्य लोग उपस्थित थे..