दो दिवसीय ईद मेला का आयोजन 17 और 18 फरवरी मखीजा टावर मेन रोड रांची में

Spread the love

रांची : फेडरेशन ऑफ़ मुस्लिम वूमेन झारखंड 17 और 18 फरवरी 2024 को मखीजा टावर मेंन रोड रांची के प्रथम और द्वितीय तल में ईद मेला 2024 का आयोजन कर रही है। यह बातें प्रेस कॉन्फ्रेंस में फेडरेशन ऑफ मुस्लिम झारखंड की निदेशक खुशबू खान ने कही। उन्होंने कहा कि पिछले बार हुनर 2023 के सफल आयोजन के बाद यह मेला का आयोजन किया जा रहा है। खुशबू खान ने कहा घर में जो महिलाएं छोटा-मोटा काम कर रही है उन्हें बड़ा प्लेटफार्म देना है साथ ही उन्हें अपने काम के लिए ग्राहक उपलब्ध कराना है ,इसका मुख्य उद्देश्य है। 50 स्टॉल लगभग लगाया जा रहे हैं हर इंस्टॉल का 2 दिन का चार्ज ₹1000 रखा गया है। उन्होंने कहा कि स्टॉल में कपड़ा, ऐसीसीरीज, जूते चप्पल, नकाब , अबाया,गिफ्ट आइटम, अबाया, हिजाब,ड्राई फ्रूट्स ,चूड़ी सेवई ,कुनाफा ,बाकलावा, नाइटवियर समेत कई वस्तुओं की बिक्री होगी। खुशबू खान ने कहा हमारी संस्कृति, विरासत, एकता और विविधता का जश्न मानता है ।पारंपरिक पोशाक, पाककला के खजाने और हार्दिक सौहार्द का ईद मेला मिलन होगा, जिसमें सभी आनंद लेंगे। ईद के मेला के द्वारा समाज को ईद का मतलब समझता ही इसका उद्देश्य है। यहां लोग ईद को लेकर अपनी खरीदारी, बच्चों के लिए गेमिंग सारी सुविधा उपलब्ध रहेगी इस मौके पर फेडरेशन ऑफ मुस्लिम वूमेन झारखंड के निदेशक खुशबू खान, शहला जबीं,शाहीन , नसरीन रिजवी, सादिया फुजैल,नजमा, नेहा , रेशमा , सबीहा , निखत , माविया, नाजिया समेत संस्था की कई सदस्य शामिल थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *