हेमंत सोरेन के गिरफ्तारी के विरोध में एक फरवरी को झारखंड बंद का ऐलान किया गया है. समस्त आदिवासी मूलवासी संगठन के बैनर तले की इसकी घोषणा की गई है. बता दें कि 31 जनवरी को 8 घंटे ईडी अधिकारियों की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उसके बाद ईडी की टीम ने उन्हें हिरासत में ले कर गई. इसी के विरोध में आदिवासी संगठनों ने 1 फरवरी को झारखंड बंद का ऐलान किया है.
झारखंड के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के प्रमुख हेमंत सोरेन ने बुधवार शाम को इस्तीफा दे दिया. हेमंत सोरेन ने राज भवन में गवर्नर सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की और अपना इस्तीफा दे दिया। इस बीच, जेएमएम नेताओं ने पुष्टि की कि सोरेन ईडी हिरासत में है.