गुमला : जिले के पालकोट थाना क्षेत्र के सेमरा जंगल के पास स्थित गंजई पुल पर बड़ा हादसा हो गया. यहां पशुओं से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गया, इस घटना में 40 से अधिक पशुओं की मौत हो गयी, पशुओं के मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है, ट्रेलर पलटने से चालक को भी गंभीर चोट लगी है, उसे उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी पालकोट अनिल लिंडा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे, और ट्रेलर के नीचे दबे पशुओं को बाहर निकाला गया !