रांची : आज की रात साल की सबसे लंबी रात है और दिन सबसे छोटा रहेगा. यह खगोलीय घटनाक्रम के तहत होता है. भूगोल की भाषा में इसे शीत अयनांत (Winter Solstice) कहते हैं. दरअसल खगोलीय घटनाक्रम सूर्य के चारों तरफ पृथ्वी घूमती है. 22 दिसंबर के दिन सूर्य, मकर रेखा के सीध में होता है. इसके कारण उत्तरी गोलार्ध के देशों तक सूर्य की रौशनी ज्यादा देर तक नहीं पहुंच पाती. इसके कारण उन देशों में 22 दिसंबर का दिन सबसे छोटा होता है. अगर राजधानी रांची की बात करें तो आज यहां 13 घंटे 18 मिनट की रात होगी. वहीं दिन 10 घंटे 42 मिनट का होगा.