रांची : लाजपत नगर हाउसिंग सोसाइटी पुंदाग के लोगों ने वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के नाम आवेदन दिया है। इसके जरिए मांग की गई है कि मुहल्ले में चल रहे खटाल के पशुओं के कारण प्रतिदिन मारपीट की नौबत आ रही है।
इस वजह से मुहल्ले में असामाजिक तत्व आकर हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हाल ही में पशुओं को रोकने को लेकर मुहल्ले में हिंसक घटना हुई, 24 अक्टूबर को पुंदाग ओपी में प्राथमिकी भी दर्ज हुई है। लाजपत नगर हाउसिंग सोसाइटी के लोगों ने अपने लिखित आवेदन में कहा है कि खटाल की वजह से मुहल्ले में गंदगी का अंबार लग गया है।
खटाल की वजह से हुई मारपीट की घटना को लेकर पुंदाग निवासी अंजनी देवी ने 24 अक्टूबर को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें आरोप है कि 24 अक्टूबर को दिन के 12.30 बजे बनारस यादव व उनके पुत्र वीरू यादव और चंदन यादव उनके घर में लाठी-डंडे के साथ घुस आए और उनके पति के साथ मारपीट की। दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि इनके द्वारा पूर्व में भी मुहल्ले के लोगों के साथ मारपीट और गाली गलौज की जा चुकी है। इससे मुहल्ले के लोग भयभीत हैं।