राजधानी राँची के नगड़ी इलाके में एक व्यक्ति की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई है।गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में हड़कम्प मचा हुआ है।यह घटना जिले के नगड़ी थाना क्षेत्र के लालगुटवा में हुई है।जहां शुक्रवार की देर शाम पैदल आये दो अपराधियों ने मो.शमसुल (43) नामक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग की।शमसुल को तीन से चार गोली मारी गई जिससे मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।बताया जाता है कि जिस व्यक्ति की हत्या हुई है।रिंगरोड में ढाबा चलाने के साथ साथ अन्य करोबार भी करते थे।अनस ढाबा के नाम से होटल चलता था।शमसुल की किस विवाद को लेकर गोली मारी गई है।अब तक इसके पीछे वजह सामने नहीं आ पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही और आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ले रही है।