रांची : इरबा स्थित माउंट हेरा स्कूल में धूमधाम से नौवा वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस वार्षिक उत्सव में विद्यालय के बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों एवं बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रियो भट्टाचार्य, झारखंड मुक्ति मोर्चा महासचिव ,स्थानीय विधायक राजेश कच्छप थे। कार्यक्रम को लेकर पूरे विद्यालय परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया ।सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत माउंट हेरा विद्यालय प्रबंधन की ओर से विद्यालय के सचिव अंजुम परवीन ने बुके ,शॉल और मोमेंटो देकर किया स्वागत किया । स्वागत कार्यक्रम के बाद तिलवाते कुरान से शुरआत हुआ।अपने संबोधन में विद्यालय की प्रशंसा करते हुए मुख्य अतिथि सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में यह स्कूल एक मील का पत्थर साबित होगा। बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी और व्यावहारिक शिक्षा भी यह विद्यालय दे रहा है । विशिष्ट अतिथि स्थानीय विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने के लिए स्कूल प्रबंधन के सचिव और शिक्षकों की सराहना किया। स्कूल के वार्षिक उत्सव मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। बच्चों ने हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, अरबी में भाषण , नात,ड्रामा समेत कई रंगारंग कार्यक्रम किया। अपने स्वागत भाषण में सचिव अंजुम परवीन ने सभी अभिभावकों को आभार प्रकट किया और बच्चों के सुनहरे भविष्य की कामना की। सचिव अंजुम परवीन ने बेहतर शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए आगामी सत्र में और बेहतर सुविधा देने का वादा किया ।उन्होंने कहा कि इतने कम समय में विद्यालय का जो आपने विकास देखा है आने वाले समय में और भी बेहतर यह होगा। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को मेडल देकर सम्मानित भी किया गया। जिन बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेकर विद्यालय का मान सम्मान और विद्यालय का गौरव बढ़ाया है उन बच्चों को विद्यालय ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आपने समापन भाषण में विद्यालय के प्रिंसिपल सोनम खान ने विगत 8 वर्षों में विद्यालय की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। विद्यालय किन-किन नई पद्धतियों के साथ बच्चों को शिक्षा दे रहा है, कैसे तकनीक के साथ स्कूल कदमताल करते हुए आगे बढ़ रहा है। माउंट हेरा स्कूल बच्चों को विकसित बना रहा है इसके बारे में भी उन्होंने विस्तार से बताया। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक शम्स नदीम,मौलाना महफूज आलम, इश्तियाक आलम, शहजादी आलम, इशरत जहां, पूजा कुमारी, शाजिया कौशर, रूफी परवीन, साजिया परवीन, रूही परवीन, शबनम परवीन, नुजहत परवीन, शाहीन खातून समेत सभी शिक्षेकतर कर्मी का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।