दिनांक 27 जुलाई 2023 भारतीय जनतंत्र महिला मोर्चा अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल वार्ड नंबर 7 गाड़ी गांव की जनसमस्याओं को लेकर रांची के उपायुक्त से मिलकर समस्याओं की जानकारी दी जो अत्यंत ही भयानक भयावह और दयनीय है राजधानी में रहकर ऐसी अव्यवस्था की कल्पना करना बड़ा ही अजब गजब प्रतीत होता है श्री शिवानी लता ने बताया कि 50000 की आबादी वाला गाड़ी गांव में जाने की रास्ता नहीं किसी भी प्राइवेट स्कूल की बसें गांव में प्रवेश नहीं करती। युवा महिला और जनता सभी परेशान है। कोई विद्यालय नहीं है। और इस क्षेत्र में कोई राशन डीलर भी नहीं है राशन लेने के लिए कोकर चौक जाना पड़ता है। निगम कर्मी कचरा भी नहीं उठा पाते हैं। स्वास्थ्य सुविधा भी नहीं है इन समस्याओं की ओर ध्यान दिलाने का कार्य करने वालों में मुख्य रूप से भारतीय जनतंत्र मोर्चा के प्रदेश सचिव मनोज कुमार सिंह लक्ष्मी देवी संगीता देवी मंजू देवी ओम प्रकाश जी अभिरंजन जी बाल्मीकि करमाली सोनेलाल शाह समीर आदि ने उपायुक्त से मिलकर समस्याओं को गिनाया। उपायुक्त महोदय 10 दिन के अंदर में अपनी टीम भेजकर जांच कर सारी समस्याओं के निष्पादन का भरोसा दिया ।