बिहार के अररिया से बड़ी ख़बर सामने आ रही है रानीगंज इलाके में बेखौफ अपराधियों ने आज शुक्रवार अहले सुबह घर में घुसकर पत्रकार को गोलियों से भून डाला पत्रकार की पहचान विमल कुमार यादव के रूप में हुई है घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है वहीं कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा है कि रानीगंज बाजार इलाके में पत्रकार विमल कुमार यादव की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी पोस्टमार्टम कराया जा रहा है घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है जांच जारी है अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है नींद से जगा कर के सीने में गोलियां चलाई घटना के संबंध में बताया जा रहा है शुक्रवार बाइक पर सवार होकर अपराधी विमल कुमार यादव के घर और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की सीने में गोली लगने की वजह से बुरी तरह घायल हो गए घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया 2019 में के भाई की हत्या की गई थी अपने भाई के मर्डर केस में गवाह थे ऐसे में माना जा रहा है कि अपराधी इसी वजह से विमल की हत्या की, जांच के बाद ही पूरा मामला सामने आयेगा, हत्या के बाद स्थानीय लोग और घरवाले 25 लाख मुआवजा की मांग कर रहे हैं