रांची : ऑर्किड मेडिकल सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अस्पताल के चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर डॉक्टर पीके गुप्ता ,मेडिकल सुपरिंटेंडेंट रिटायर्ड कर्नल डॉक्टर अंजनि कुमार ,कार्डियक एवं थोरेसिक सर्जन डॉक्टर नरेंद्र सिंह भोंसले ,हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अमित चतुर्वेदी एवं डॉक्टर मोहम्मद फरहान शीकोह,क्रिटिकल केयर के एचओडी डॉ सौरभ कुमार उपस्थित थे। पेस वार्ता में अस्पताल के हृदय रोग एवं सीटीवीएस विभाग की उपलब्धियां के बारे में बताया गया। ऑर्किड अस्पताल अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाला एनएबीएच और एनएबीएल मान्यता प्राप्त सुपर स्पेशलिटी अस्पताल है। 7 महीने के सफल परिचालन के बाद ऑर्किड मेडिकल सेंटर की सिटीवीएस यूनिट अब भी रांची और आसपास के क्षेत्र में सस्ती एवं सबसे अच्छी सीटीवीएस सुविधा दे रही है । ऑर्किड मेडिकल सेंटर रांची ने कार्डियो थोरेसिक वैस्कुलर सर्जरी मैं सबसे अच्छा अस्पताल है। आर्किड अस्पताल के हृदय रोग विभाग में अनुभवी चिकित्सक सस्ती एवं आधुनिक चिकित्सा सेवा दे रहे हैं। अस्पताल के हृदय रोग विभाग में डॉक्टर नरेंद्र सिंह भोंसले हृदय शल्य चिकित्सक ,डॉ अमित चतुर्वेदी हृदय रोग विशेषज्ञ ,डॉक्टर फरहान शीकोह हृदय रोग विशेषज्ञ की सेवा उपलब्ध है। डॉ नरेंद्र सिंह भोंसले को हृदय शल्य चिकित्सा में 25 साल का अनुभव है और उन्होंने लगभग 5000 मरीज का सफल कार्डियक सर्जरी कर चुके हैं। अस्पताल में हृदय से संबंधित समस्याओं के इलाज के लिए आधुनिक हॉट लग मशीन, हीटर कूलर, आईएबीपी,ड्यूल चैंबर पल्स जेनरेटर ,आधुनिक कैथ लेब,ईको कार्डियोग्राफी आदि की मशीन उपलब्ध है। अस्पताल में बाईपास सर्जरी,/ वाल्व रिपेयर, रिप्लेसमेंट थोरेसिक/ वैस्कुलर सर्जरी आधुनिक तकनीक से एवं नियमित तौर पर की जा सकती है । इसके अलावा कोरोनी एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, रीनल एंजियोग्राफी/ एंजियोप्लास्टी पेसमेकर इंप्लांटेशन की सुविधा भी अस्पताल में उपलब्ध है। अस्पताल में हार्ट अटैक के बाद 60 मिनट के अंदर एंजीपालास्टी करने की सुविधा उपलब्ध है ।जिससे हार्ट अटैक के मरीजों की जान बचाई जा सकती यहां उपलब्ध सुविधाओं के मदद से हार्ट अटैक के 107 वर्षीय बुजुर्ग मरीज का भी जान बचाना संभव हो पाया है तथा 30 वर्षीय युवक को सीपीआर देते हुए एनजीओ प्लास्टिक किया गया है जिससे हार्ट अटैक के बाद भी किसी युवा की जान बचाई गई ।